उत्तरप्रदेश देश-विदेश राजनीति

रामकोला में भाजपा की वोटर चेतना महाअभियान की हुई तैयारी बैठक।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर/रामकोला में आज दिनांक 19 अक्टूबर को भाजपा मण्डल की वोटर चेतना महाअभियान की तैयारी बैठक हुई। बैठक के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष विनोद भारती एवं विशिष्ट अतिथि वोटर चेतना महाअभियान के विधान सभा संयोजक जितेन्द्र सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अतिथियों द्वारा किया गया। वोटर चेतना महा अभियान विधान सभा संयोजक जितेन्द्र सिंह ने कहा कि जैसे आप सभी ने विधान सभा चुनाव मे रामकोला को सबसे अधिक मतो से भाजपा को जीत दिलाए।

उसी तरह अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ कर एक नया इतिहास बनाए। मुख्य अतिथि ने कहा कि पहले चरण के तहत हमे 4 माह पहले वोटर लिस्ट मिल चुका है। जिसमे छूटे हुए नामो पर चर्चा हो चुकी है। वर्तमान में 27 अक्तूबर को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। 28 अक्तूबर तक सभी बूथों तक मतदाता सूची पहुंच जाएगी। 29 को मोदी जी के मन की बात आएगी और उसे सुनने के बाद मतदाता सूची का वाचन किया जायेगा। जिससे छूटे हुए नामो पर चर्चा हो सकेगी, उस समय तीन तरह की सूची तैयार करनी होगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अनूप कुमार एवं संचालन महामंत्री मनोहर गुप्ता ने किया। बैठक में हरि शंकर राय, रविंद्र प्रजापति, प्रेम तिवारी,ओम प्रकाश शाहू, भरत खरवार, मृत्युंजय पांडेय, अमित गोविन्द राव, निशांत शुक्ला इंद्रजीत गोंड,राजेश मिश्रा, हरेंद्र राव, शेषनाथ गोंड, राम प्रसाद जायसवाल, प्रतीक श्रीवास्तव,विशाल चंद,राजन चौबे, पवन सिंह, नंद लाल गोंड, शैलेश सिंह,शिमला खरवार, हरि शंकर प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार दूबे, उग्रसेन दूबे, सूचित शर्मा, प्रदीप मद्धेशिया, रंजीत प्रताप,सुरेश यादव,अमरनाथ कुशवाहा, दिनेश चंद दिनेश गोंड,राजन चौबे,मुकुंद पांडेय, शंभु चौधरी, विवेक राव, गोपाल चौहान, देवेंद्र जयसवाल, विनोद प्रसाद, हरेंद्र प्रताप राव, अखिलेश पाठक, वीरेंद्र कुशवाहा,बसंत गुप्ता, संजय राव, रमायन चौहान, जय गोविन्द, अनुराग, बलवंत सिंह, रमाशंकर, संदीप भारती, रामअवध राव, सुरेश भारती, धर्म देव शर्मा, सलाउद्दीन अंसारी, सुरेंद्र चौबे, विपिन तिवारी सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author

Related posts