भोपाल मध्यप्रदेश

अनु. जा. /जनजाति परिसंघ का प्रांतीय अधिवेशन सफलता पूर्वक संपन्न निजीकरण रोका जाये आरक्षण व संविधान बचाया जाये :डॉ. उदित राज


मूलचन्द मेधोनिया सहसंपादक कबीर मिशन समाचार पत्र एवं प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश मीडिया प्रदेश अध्यक्ष परिसंघ भोपाल


भोपाल ।अनुसूचित जाति और जनजाति का अखिल भारतीय परिसंघ नई दिल्ली के मध्यप्रदेश इकाई के तत्वावधान में दिनांक 13 मार्च 2022 को रविन्द्र भवन भोपाल में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्गों के अखिल भारतीय परिसंघ का प्रांतीय अधिवेशन भोपाल के रविन्द्र भवन में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ उदित राज जी पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कामगार कर्मचारी कांग्रेस की गरिमामयी उपस्थित में एवं डॉ. ओम सुधा जी राष्ट्रीय महासचिव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।


मध्यप्रदेश परिसंघ का इतिहासिक प्रांतीय अधिवेशन में देश के एक दर्जन प्रांतीय पदाधिकारी व प्रदेश प्रमुख भी शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. उदित राज जी के द्रारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं तथागत भगवान बुद्ध जी और डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।स्वागत भाषण परिसंघ के प्रदेश संयोजक श्री ए आर सिंह जी ने दिया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत बैंच एवं गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया। मंच का सफल संचालन ओ. पी. अहिरवार साहब जी ने किया। सभी सम्मानित अतिथियों का संक्षिप्त उद्बोधन हुआ। विशेष अतिथि डॉ. ओम सुधा जी ने अपने उद्बोधन में परिसंघ की गतिविधियों /संगठनात्मक विस्तार और देश के बहुजन समाज की मांग सहित आगामी रणनीति पर विचार प्रस्तुत किये। तथा आवाहन किया कि देश के वंचितों की आवाज़ डॉ. उदित राज जी के संघर्ष में साथ दे। ताकि सामाजिक अन्याय, अत्याचार की लड़ाई बुलंदी से उठाई जाये। अधिवेशन में हरियाणा, बिहार, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तराखंड के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।


मुख्य अतिथि के तौर पर डां. उदित राज जी ने बिस्तार से दलितों की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला और निजीकरण करने करने की मंशा को सरकारी नीति को गलत ठहराया। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि निजीकरण होने से बहुजन समाज व वंचित समाज का अहित सरकार द्रारा किया जा रहा है। वहीं देश के संविधान में छेड़छाड़ कर संपूर्ण गरीब व वंचितों के साथ घौर अन्याय किया जा रहा है।आज सभी को एक होकर संवैधानिक अधिकार पाने के लिए संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि मैं आपके और बहुजन हितों के लिए सदैव सरकार से लड़ने में तत्पर हूँ। आन्दोलन के लिए सभी को आगे आना चाहिए।


इस प्रांतीय अधिवेशन पर परिसंघ की एक पत्रिका का भी विमोचन डॉ. उदित राज जी के करकमलो द्रारा हुआ। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और साल देकर सम्मानित किया गया। अनुसूचित जाति और जनजाति वर्गों के अनेकों संगठनों के प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थित रही। परिसंघ की महिला प्रकोष्ठ,युवा छात्र प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। परिसंघ की असंगठित कामगार प्रकोष्ठ परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष मूलचन्द मेधोनिया और महासचिव राजकुमार रत्नाकर जो कि मीडिया प्रकोष्ठ भी दायित्व संभाल रहे थे। जिन्होंने कार्यक्रम की भव्यता और भोपाल शाहर के अनेक लोगों को सम्मेलन में लाकर सराहनीय प्रयास किया गया। झन्डे बैनरों से भी सजावट शानदार काम किया गया। राजगढ़ कामगार प्रकोष्ठ परिसंघ के जिला अध्यक्ष मुकेश अहिरवार ने अधिवेशन में अनेकों श्रमिकों को शामिल कराया। बीना सागर के परिसंघ प्रदेश सचिव दशरथ चौधरी ने सैकड़ों लोगों की रैली लेकर आये। भोपाल के गौतम नागदवने जी ने अपनी गाड़ी के माध्यम से श्रमिकों को सम्मेलन में दो दिन तक सेवाएं प्रदान की। झुग्गी मजदूर कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री बलवान सिंह कुशवाहा जी ने निरंतर कार्यक्रम की सफलता के लिए कामगार प्रकोष्ठ परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष के साथ उल्लेखनीय सेवा दी।


संभागीय /जिला अध्यक्ष परिसंघ के प्रभारी श्री आर जी शाक्य. श्री श्याम लाल वर्मा, श्री गिरीश इंदौरिया, श्री रामजी लाल पिप्पल, श्री के बी दोहरे, श्री हातमसिंह मौर्य. श्री राजकुमार शोभने, श्री ब्रम्हादास सूरवंशी, श्री संजीव घावरी, श्री राजकुमार अहिरवार, श्री लखनलाल अहिरवार, श्री एस बी रमन, श्री ए आर पंचोली, श्री विष्णु मालवीय, श्री पवन वर्मा, श्री मुकेश वर्मा, श्री कैलाश चन्द अचवाल, श्री मग्न सिंह बघेल, श्री कमल मालस, श्री चुन्नी लाल परमार, श्री केदार सिंह परिहार. श्री जी आर डडिंग, श्री रुगनाथ पाकरवार, श्री रमेश, श्री जी एस नेताम, श्री विजय कुमार कोल, डाक्टर विजय आरख, श्री हरिशंकर बरगेले, श्री राजेन्द्र कुमार कापसे,श्री नरेंद्र कुमार नरवरिया, श्री रामविशाल मिथलेश, श्री एन पी वकड सहित परिसंघ के प्रदेश पदाधिकारी ने प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।

About The Author

Related posts