दतिया नीरज श्रीवास्तव जनशिक्षक सिविल लाईन
दतिया के द्वारा दिनांक 11/04/2025 को दोपहर 11 बजे एकीकृत माध्यमिक विद्यालय डगरई का अनुवीक्षण किया अनुवीक्षण के दौरान जब बच्चों से जानकारी प्राप्त की तो बच्चों ने बताया आज खाना नहीं बनाया गया है रसोई घर में ताला लगा हुआ है ।
जनशिक्षक नीरज श्रीवास्तव के द्वारा संस्था प्रधान रवीन्द्र कुमार शर्मा से जानकारी प्राप्त की तो वह भी सही कारण नहीं बता पायें एकीकृत माध्यमिक विद्यालय डगरई में 78 बच्चे दर्ज है। जिन्हें नियमित मीनू अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं दिया जाता।