मध्यप्रदेश शाजापुर

शाजापुर। कलेक्टर श्री कन्याल ने चिल्लर डेम एवं लखुन्दर डेम का निरीक्षण कर पानी की स्थिति का जायजा लिया

चिल्लर डेम में 16.25 फिट तथा लखुन्दर डेम में 6.40 मीटर पानी भराया

कलेक्टर श्री किशोर कन्याल ने आज चिल्लर डेम एवं लखुन्दर डेम का निरीक्षण कर पानी की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी से डेम में पानी के संग्रहण की क्षमता तथा वर्तमान में कितना पानी भरा हुआ है के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस पर जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि चिल्लर डेम में 16.25 फिट पानी भराया है, जो कि कुल क्षमता का 52 % है तथा लखुन्दर डेम में 6.40 मीटर पानी भराया है, जो कि कुल क्षमता का 48 % है। इस दौरान कलेक्टर ने चिल्लर डेम के रपटा को भी देखा।
कलेक्टर श्री कन्याल द्वारा जल संसाधन विभाग अंतर्गत लखुंदर डेम पर स्थित रेस्ट हाउस को पर्यटन विभाग को हस्तांतरित करने के लिए निर्देश दिये गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, डिप्टी कलेक्टर व नगर पालिका प्रभारी सीएमओ श्री महेंद्र प्रताप सिंह किरार, जल संसाधन कार्यपालन यंत्री श्री टी.के. परमार, एसडीओ श्री अंकित पाटीदार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

About The Author

Related posts