शाजापुर स्वास्थ

शाजापुर- हेल्थ चेक अप कैंप: 80 से अधिक बच्चों ने कराया नेत्र परीक्षण और हेल्थ चेकअप

शाजापुर- हेल्थ चेक अप कैंप: 80 से अधिक बच्चों ने कराया नेत्र परीक्षण और हेल्थ चेकअप

कबीर मिशन समाचार पत्र- शाजापुर
मांगीलाल भिलाला तहसील संवाददाता शाजापुर

जिला शाजापुर – शाजापुर में शुक्रवार को भारतीय जैन संगठन एवं मदद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजन किया गया।

इसी दौरान प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं रिकॉर्ड नेत्र ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर सुनील सोनी का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। कैंप में कलेक्टर किशोर कन्याल, मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गोहिल, डॉ. सुदेश महा नाइक, डॉ. मनोज पंचोली, राहुल नाहर, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण मंडलोई,अरुण व्यास,जैन संगठन के अध्यक्ष अजय जैन, उपाध्यक्ष अक्षय जैन, सचिव राजकुमार जैन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

कलेक्टर ने भी करवाया नेत्र परीक्षण

कैंप का आयोजन कांताबाई कृपाचंद जैन एवं राजमल जैन भरड वाले की स्मृति में किया गया। कैंप में विशेष अतिथि गोयल एवं मुख्य अतिथि कलेक्टर ने भी अपना नेत्र परीक्षण करवाया और डॉक्टर और टीम को बधाई भी प्रेषित की। 80 से अधिक बच्चों ने नेत्र परीक्षण और हेल्थ चेकअप करवाया। विजन स्कैनिंग के बाद मशीन द्वारा 84 स्टूडेंट्स एवं टीचर्स के परफेक्ट नंबर भी निकाले गए। अध्यक्षीय संबोधन एवं संचालन अजय जैन किया। आभार सचिव राजकुमार जैन ने माना।

About The Author

Related posts