कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चिफ़ पवन परमार
जिला देवास
सोनकच्छ। विधायक डाॅक्टर राजेश सोनकर ने मंगलवार सुबह सोनकच्छ सिविल अस्पताल का औचक निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान अस्पताल में मिली अव्यवस्थाओं को लेकर पंचनामा बनाया। निरिक्षण करने पहुंचे विधायक का कहना था की अव्यवस्थाओं के लिए दोषी लोगों पर कार्यवाही होगी। अव्यवस्थाओं एवं अधिकारी की मनमानि को लेकर हमेशा समाचारों की सुर्खियों में रहने वाले अस्पताल में निरिक्षण के दौरान ब्लाॅक मेडिकल अधिकारी शैलेन्द्र औरिया सहित करीब 20 कर्मचारी अनुस्थित मिले। साथ ही साफ-सफाई से लेकर एक्सरे मशीन तक बंद मिली है।
निरिक्षण करने पहुंचे विधायक सोनकर ने अस्पताल निरिक्षण के दौरान मरिजों से भी चर्चा कर उनको मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। विधायक सोनकर ने जब उपस्थिति पंजी चैक की तो पंजी में अन्य त्रुटियों के साथ बीएमओ सहित करीब 20 कर्मचारी बिना किसी सुचना के अनुपस्थित पाए। अस्पताल में प्रसुता महिलाओं को दिए जाने वाले भोजन बनाने वाली भोजन शाला की सामग्री चैक करने पर भोजन बनाने में काम ली जाने वाली खाद्य सामर्गी दुषित होकर आटे में इल्लीयां व धंदुरिया जैसे जिंदा जीव नजर आए। महिला वार्ड के शौचालय सहित परिसर के अन्य हिस्सों में पसरी गंदगी को लेकर सफाई कर्मचारी ने बताया की उसे अस्पताल प्रशासन द्वारा झाडू आदि सामग्री नही दि जाती है जिसके कारण से वह सफाई नही कर पाता है।
ईसीजी मशीन व एक्सरे मशीन बंद मिली बताया गया कि, एक्सरे मशीन करीब 1 माह से बंद है। अस्पताल में शासन द्वारा चालू की गई सोनोग्राफी जांच की भी आज तक कोई व्यवस्था नही हो पाई है। एैसी स्थिति में मरिजों को निजी पैथालाॅजीयों पर जाकर मुहमांगी किमत चुकाना पड़ रही है। मरिजों के जिस्ट्रेशन के लिए लगी लंबी भीड़ को देखकर विधायक ने पीड़ा जताई। और जवाबदारों को अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन काउंटर खेलने के निर्देश दिए।
जांच उपरांत विधायक सोनकर ने जानकारी देते बताया कि, शिकायतों के चलते आज अस्पताल का औचक निरिक्षण किया गया, अधिकारी व कर्मचारीयों की अनुपस्थिति को लेकर सीएमएचओ से चर्चा की गई है। खाद्य सामग्री में अनियमितता मिली है। अस्पताल की अव्यस्थाओं को शिघ्र ही दुरुस्त किया जावेगा और अव्यवस्थाओं के जवाबदार लोगों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जावेगी। इस मामले में कलेक्टर से भी चर्चा करुंगा।