पी एम यू एम शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष मुरली मनोहर अरजरिया व प्रांत प्रमुख सतीश खरे के आह्वान पर शिक्षकों की मांगों के निराकरण हेतु मुख्य मंत्री के नाम प्रदेश के जिलों में ज्ञापन सौंपे गए इसी क्रम में जिलाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी के नेतृत्व में शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा दिए गए ज्ञापन में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान वेतनमान, मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को कैश लैस हेल्थ कार्ड, मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की बहाली, मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार गुरुजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता,मध्य प्रदेश के शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, नवीन शिक्षकों को 100% वेतन के साथ-साथ 2 वर्ष की पर्यवीक्षा अवधि किए जाने, अनुकंपा नियुक्ति में व्यावसायिक योग्यता एवं पात्रता परीक्षा को शिथिल किए जाने, उच्च प्रभार में बी एड की अनिवार्यता को शिथिल करते हुए माध्यमिक शिक्षकों को उच्च प्रभार दिए जाने, जनजातीय कार्य विभाग से शिक्षा विभाग में व शिक्षा विभाग से जनजातीय कार्य विभाग में प्रति नियुक्ति पर कार्य कर रहे
शिक्षकों को उनकी स्वीकृति उपरांत उसी विभाग में मर्ज किए जाने, प्रयोगशाला विज्ञान शिक्षकों को भी उच्च प्रभार प्रक्रिया में शामिल किए जाने, हाई स्कूल प्राचार्य के रिक्त बचे पदों पर उच्च माध्यमिक शिक्षकों को उच्च प्रभार दिए जाने, सामाजिक विज्ञान व हिंदी विषय के रिक्त हुए पदों पर प्राथमिक शिक्षकों को उच्च प्रभार दिए जाने, विज्ञान विषय पर भी उच्च प्रभार प्रक्रिया चालू किए जाने एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के समयमान वेतनमान आदेश शीघ्र जारी किए जाने, माध्यमिक शिक्षकों के 12 वर्षीय 24 वर्षीय क्रमोन्नति आदेश जारी किए जाने एवं प्राथमिक शिक्षकों के जिन जिलों में क्रमोन्नति आदेश जारी नहीं किए गए हैं उनके आदेश जारी कराए जाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम
आज जिले के सैकड़ो शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा साथ ही शिक्षकों ने कहा कि यदि इन मांगों पर शासन स्तर से निराकरण नहीं किया जाता है तो शिक्षक जहां-जहां शासन के प्रतिनिधि मिलेंगे उनके प्रतिनिधियों को ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं को निराकृत कराने की अपील करेंगे फिर भी यदि शासन प्रशासन का ध्यान शिक्षकों की तरफ नहीं जाता है तो जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक पी एम यू एम शिक्षक संघ आंदोलन के लिए मजबूर होगा । ज्ञापन में मुख्य रूप से संजय सिंदल,गोवर्धनलाल मेहर,उमाशंकर दोहोलिया, लक्ष्मीनारायण बोरीवाल, करण परमार, विजय शर्मा,जितेंद्र सोलंकी, धीरज भार्गव, दिनेश मेहर,रोहित बदनोरिया,राहुल गुप्ता आदि उज्जैन जिले के सभी संवर्ग के शिक्षक उपस्थित रहे