आरोपी के कब्जे से 315 बोर का कट्टा, कारतूस का खाली खोका जप्त किया।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के कुशल मार्गदर्शन
में व एसडीओपी विनायक शुक्ला के निर्देशन में अवैध हथियार रखने वालों व हवाई फायर करने वाले आरोपियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बडौनी पुलिस द्वारा हवाई फायर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के मेमोरण्डम के आधार पर आरोपी
के कब्जे से 315 बोर का कट्टा मय 315 बोर के खाली खोका के जप्त किया,घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 17.12.24 की रात्री करीब 20.40 से 21.00 बजे के बीच फरियादी अमित गोस्वामी पिता राजकुमार गोस्वामी उम्र 25 साल निवासी नरसिह मंदिर की गल्ला मण्डी बडौनी स्थित मिष्ठान भण्डार की दुकान पर
आरोपी का नाम
01. राजेन्द्र यादव,
02. धर्मेन्द्र यादव,
03. जीतू पचैरिया,
04. कल्लू उर्फ अभिषेक झा,
05. रितिक यादव,
06. राजीव यादव द्वारा शराब पीने के लिये पैसे मांगे न देने पर अवैध हथियार से हवाई फायर कर उक्त घटना को अन्जाम दिया गया था,
उक्त रिपोर्ट पर से अप.क्र. 401/24 धारा 125, 296, 119(2), 351(2), 3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।पुलिस की कार्यवाही दौराने विवेचना थाना बडौनी पुलिस द्वारा घटना के वाद से फरार आरोपी,रितिक यादव निवासी
खोडन को घटना के 05 दिवस वाद मुखबिर की सूचना पर से हरदौल चबूतरा ग्राम खोडन के पास से पुलिस फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा। बाद आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी रितिक यादव पुत्र कमलेश
यादव उम्र 20 साल निवासी खोडन के मे मोरण्डम के आधार पर आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा मय 315 बोर दो खाली खोका प्रभू यादव निवासी लोई बडोनी के खेत की मेढ के पास चिरोल के पेड के नीचे से उठा कर पेश करने पर जप्त किया गया।
वाद आरोपी को माननीय न्यायालय दतिया के समक्ष जेआर पर पेश किया गया।सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी बड़ौनी निरी. दिलीप समाधिया, सउनि बलवीर सिंह गुर्जर, प्रआर. 161 महेन्द्र शर्मा, प्रआर. 245 रामसिंह, प्रआर. 173 सोबरन सिंह, आर. 65 आनन्द शर्मा, आर. 812 अंकित भदौरिया, आर. 08 भूपेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही है।
यह भी पढ़ें – MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: म.प्र.ग्रुप-5(Best Job)नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई पदों पर Direct Recruitment(सीधी भर्ती)
इन्हें भी पढ़ें – Airforce Agniveer Intake 01/2026: How to Fill Online Form for Best Job(agnipathvayu.cdac.in)