जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर/कसया मार्केट के नवीन सब्जी मंडी के समीप कसया से पड़रौना रोड़ पर बेबी केयर चाइल्ड क्लिनिक का भव्य उद्घाटन आज दिनाक 25/9/2023 दिन सोमवार बड़े हर्ष उल्लास के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रकाश सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन इस दौरान उन्होंने कहा कसया एक प्रतिष्ठित जगह हो चुका है यहां पर बच्चों के डॉक्टर तो बहुत हैं लेकिन जोग्य डॉक्टर होना बहुत जरूरी है।
डॉक्टर अंकित यादवेंद्र चाइल्ड स्पेशलिस्ट एमडी मेडिसिन का कसया आगमन पर बहुत खुशी हो रही है कि अब छोटे-छोटे बच्चों को इलाज के लिए गोरखपुर या अन्य शहर नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान विशिष्ट अतिथि सतीश मणि त्रिपाठी वरिष्ठ भाजपा नेता, ने कहा जिले के गरीब मजदूर असहाय लोग नजदीकी में अपने बच्चों का इलाज करा सकेंगे मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य नीतीश यादव कुशीनगर, ने कहा हमारे क्षेत्र की जनता अपने बच्चों का इलाज के लिए इधर-उधर भटकती थी अब उन्हें बच्चों का इलाज के लिए बेबी केयर चाइल्ड क्लिनिक पर अच्छा इलाज होगा।
डॉ योगेश्वर मद्धेशिया डॉ भावना गुप्ता डॉक्टर पिंकी यादव का कहना है गरीब असहाय परिवार के बच्चों को मुक्त इलाज के किया जायेगा मरीज के लिऐ 24 घंटा बेबी केयर चाइल्ड क्लिनिक सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगी विजय यादव पत्रकार, सिरजेश यादव पत्रकार, प्रोफेसर जंगबहादुर यादव पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जिला जौनपुर ज्ञानेश्वर बरनवाल पत्रकार ,फारूक उमर, अंसारी पत्रकार, मोहन वर्मा पत्रकार, के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।