आगर-मालवा मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा

आगर मालवा 30 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 2 अगस्त को आगर मालवा जिले में महिला सम्मेलन, विकास पर्व एवं हितग्राहियों को हितलाभ वितरण हेतु प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सभी व्यवस्थाएं किए जाने हेतु कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।
जारी आदेशानुसार कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर को बनाया है। कानून एवं यातायात व्यवस्था अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एनएस सिसोदिया एवं एसडीएम आगर श्री सत्येंद्र बैरवा को सौंपी गई है।
हेलीपैड संबंधी व्यवस्था एसडीएम सुसनेर सुश्री किरण बरवड़े तथा बैजनाथ मंदिर दर्शन संबंधी सभी व्यवस्थाएं तहसीलदार सुसनेर प्रेम शंकर पटेल को सौंपी गई है। समरसता यात्रा संबंधी दायित्व प्रीति भीसे तहसीलदार बड़ोद, जिला संयोजक जनजाति कार्य विभाग आशा चौहान, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद प्रेम सिंह चौहान को सौंपी गई है।
इसी तरह रोड-शो संबंधी व्यवस्थाओं के लिए डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव को नोडल अधिकारी बनाया है तथा व्यवस्थाओं के लिए जिला परिवहन अधिकारी जया बसावा, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग पीके परमार, सहायक प्रबंधक मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन विनीत बोरियाले, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी शक्ति राउत, प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय हितेंद्र सिंह तोमर, श्रम निरीक्षक शुभम राठौर, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास मनीषा चौबे को दायित्व सौंपा गया है।
मंच पर हितलाभ वितरण, भूमि पूजन एवं लोकार्पण संबंधी व्यवस्था हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। तथा नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य करने हेतु जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना, संभागीय परियोजना यंत्री लोक निर्माण विभाग पीके दोराया, जिला ई गवर्नेंस मैनेजर लाखन सिंह की ड्यूटी लगाई है। मंच व्यवस्था एसडीएम श्री सत्येंद्र बेरवा एवं नायब तहसीलदार ओमप्रकाश चौरमा को सौंपी गई है, मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा वांछित जानकारी एवं विभागीय जानकारी भेजने हेतु प्रभारी जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी पीएस मालवीय को दायित्व सौंपा गया है।
मंच पर कन्या पूजन एवं दीप प्रज्वलन संबंधी व्यवस्था का दायित्व महिला बाल विकास विभाग की सहायक संचालक भारती अवास्या एवं सहायक संचालक रीना शर्मा को सौंपा गया है। पांडाल व्यवस्था एवं संपूर्ण बैठक व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर मनीषा कौल को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए मार्गदर्शन में कार्य करने हेतु तहसीलदार निर्वाचन शाखा डीके सोनी, सहायक मत्स्य अधिकारी राम सिंह रजक, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा डॉ.एचव्ही त्रिवेदी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अभिषेक यादव, उपायुक्त सहकारिता सुनीता गोठवाल, प्रभारी महाप्रबंधक जिला उद्योग विभाग मेघा सुमन की ड्यूटी लगाई है।


बेरीकेटिंग व्यवस्था कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जीपी उस्परिया तथा अनुविभागीय अधिकारी वन मंडल शाजापुर जेएस मुवेल द्वारा की जाएगी। निर्बाध विद्युत व्यवस्था का दायित्व अधीक्षण यंत्री वीके मालवीय तथा चिकित्सा एवं भोजन गुणवत्ता व्यवस्था का दायित्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश गुप्ता को दायित्व सौंपा। अग्निशमन, साफ-सफाई, अस्थाई शौचालय, सड़क मरम्मत एवं अन्य व्यवस्थाएं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण पवन फुल फकीर तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग केएस खत्री द्वारा की जाएगी। फायर एवं आपदा प्रबंधन का दायित्व जिला कमांडेंट होमगार्ड विक्रम सिंह, हेलीकॉप्टर क्रू व्यवस्था प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार अलावे, स्वागत संबंधी समस्त व्यवस्थाएं उप संचालक उद्यानिकी एसके राठौर, कार्यक्रम स्थल पर आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था नायब तहसीलदार भागीरथ नानूराम चौहान तथा मीडिया एवं प्रचार प्रसार संबंधी समस्त व्यवस्थाएं उप संचालक जनसंपर्क द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही प्रोटोकॉल व्यवस्था, पास व्यवस्था, विश्राम गृह, जन सेवा मित्रो के साथ चौपाल आदि व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।

About The Author

Related posts