मंदसौर

जिलाधिकारी जिले की 58 गौशाला का निरीक्षण कर बताएंगे वर्तमान स्थिति

जिले के 1 लाख 58 हजार 390 बच्चों को 27 फरवरी को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

कबीर मिशन समाचार पत्र
मंदसौर -राहुल मेहर
8463011225

कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी दिनों में जिले की 58 गौशालाओं का भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा ले। भ्रमण के दौरान वहां की आधारभूत व्यवस्था, चारा, पानी, बिजली, गाय के रहने के लिए पर्याप्त व्यवस्था। इसके साथ ही गौशाला को संचालित कर रही संस्था की आय का स्त्रोत क्या है, संस्था सक्रिय है या नहीं आदि का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आगामी 27 फरवरी को जिले के 158390 बच्चों को जिनकी उम्र 0 से 5 वर्ष तक है। इन सभी बच्चों को 1395 दलों के द्वारा पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो की दवा नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र पर भी पिलाई जाएगी। जहां पर पहुंच कर बच्चों को आसानी से पल्स पोलियो की दवाई पिलाई जा सकती हैं।
रबी उपार्जन खरीदी के लिए किसान अधिक से अधिक पंजीयन करवाएं इसके लिए सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में गिरदावरी का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करें। अगर कोई कर्मचारी गिरदावरी कार्य में लापरवाही बरतता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। जिला आपूर्ति अधिकारी खरीदी केंद्रों पर अनिवार्य रूप से बैनर लगवाए। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।

About The Author

Related posts