कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर-मालवा, 11 मार्च/कलेक्टर राघवेन्द्रसिंह के निर्देशानुसार एवं उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया के मार्गदर्शन में कृषि विभाग का मैदानी अमला गांव-गांव जाकर कृषको को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं का जिले में प्रचार-प्रसार कर जानकारी दे रहा है। इसी तारतम्य में 10 मार्च 2024 को जिले के बड़ौद विकासखण्ड के ग्राम उमरपुर में डी.एस.सी. संस्था एच.डी.एफ.सी. बैंक के सहयोग से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया
जिसमें लगभग 150-160 किसानों ने भाग लिया। जिसमें उपस्थित कृषकों को कृषि विभाग की योजनाएं जैसे- स्पाईरल ग्रेडर (सोयाबीन छालने की मशीन), पॉवर स्प्रे पम्प, ग्रीष्मकालीन मूंग प्रदर्शन, मुंगफली प्रदर्शन, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, स्वाईल हैल्थ कार्ड एवं फसलो में उचित उर्वरक प्रबंधन आदि योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर.एस.भूरे, विकासखण्ड तकनीकी प्रबंधक वेदप्रकाश सेन, डी.एस.सी. कॉर्डिनेटर रवि सिसोदिया, कृषि तकनीकी कैलाश कार्टे, धर्मेद्र मेवाडा, लक्की गोस्वामी, हेमेद्र आर्य आदि उपस्थित थे।