कबीर मशीन समाचार
जीरापुर। ललित मालवीय
आज दिनांक 9 अक्टूबर रविवार को अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ की जिला पदाधिकारी बैठक कबीर मंदिर जीरापुर में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि चंदर सिंह मालवीय प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहे प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु मालवीय प्रदेश महासचिव नारायण सिंह मालवीय जिला अध्यक्ष मान सिंह मालवीय जिला कार्यकारी अध्यक्ष हीरालाल मालवीय आदि महासंघ के जिला पदाधिकारी उपस्थित हुए।
जिसमें आगामी कार्यक्रम के बारे में रूपरेखा बनाई गई जिसमें जिला अधिवेशन आगामी समय में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जी परमार एवं संरक्षक थावर चंद जी गहलोत के नेतृत्व में करने का विचार विमर्श किया जिसमें सभी पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बात रखें भोपाल से पधारे प्रदेश अध्यक्ष चंदर सिंह जी मालवीय ने संगठन को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए और समाज को रोजगार से जुड़ने के लिए बिजनेस की ओर ध्यान देने की बात कही कार्यक्रम का संचालन हीरालाल मालवीय ने किया कार्यक्रम में उपस्थित समाज के कई वरिष्ठ जिला एवं ब्लाक पदाधिकारी उपस्थित हुए ।
जिला प्रभारी विजय सिंह मालवीय छापीहेड़ा मोहन लाल मालवीय रमेश चंद मालवीय भागीरथ जी मालवीय जिला उपाधक्छ जगदीश चन्द्र मालवीय ब्लॉक अध्यक्ष , मनोहर सिंह, मनोहर लाल सर बद्री लाल भुमका, प्रभु लाल सरपंच लक्ष्मणपुरा, हरिसिंह मालवीय पूर्व सरपंच, कमलेश जी , हेमंत जी मेहर रतलाई दीपक मालवीय, भगवान सिंह छापीहेड़ा, हितांशु सर, मुकेश जी सर, हरी सिंह जी जीरापुर, महंत राधेश्याम दास साहेब प्रेम जी भांडावड आदि सामाजिक लोग उपस्थित हुए।