उत्तरप्रदेश देश-विदेश

किसानों और मील के कर्मचारियों में तौल को लेकर जमकर हुआ बवाल

कबीर मिशन समाचार पत्र तहसील संवाददाता योगेश गोविंदराव कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर रामकोला के त्रिवेणी इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड रामकोला में गन्ना किसानों और कर्मचारियों में तौल को लेकर जमकर मारपीट और बवाल हुआ कई घंटों तक पेराई कार्य बन्द रहा। बताते चलें कि सुबह गन्ने के तौल को लेकर एक गाड़ीवान से कहा सुनी होने लगी बातों बातों में ही सुपरवाइजर ने गाड़ीवान को मार दिया जिसको देख किसानों ने आक्रोश में आकर कई घंटों तक बवाल काटा और किसानों ने आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए कहा कि मील के कर्मचारी गुन्डई करते हैं।

हम लोगों का गन्ना पांच पांच दिन बाद तौल होता है और बाहरी गन्ना पेराई होता रहता है अगर इसका शिकायत किया जाता है तो मारने व गन्ना वापसी करने का धमकी दी जाती है और गन्ना घटतौली भी किया जाता है पर हम लोगों का कहीं कोई सुनवाई नहीं होती है इस बात को जब केन मैनेजर से पुछताछ किया गया तो केन मैनेजर अपना पल्ला झाड़ कोई जबाव नहीं दिया

छोटेलाल भारती

About The Author

Related posts