आगर-मालवा मध्यप्रदेश रोजगार

तीन दिवसीय “आजीविका उत्पाद मेला“ 15 सितम्बर से आगर मालवा में

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा

आगर-मालवा, 12 सितम्बर/मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला पंचायत अंतर्गत तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 15 से 17 सितंबर तक मुख्य मार्ग पर स्थित सागर गार्डन में किया जा रहा है। मेले का समय सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा। इस मेले का उद्देश्य आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्री का प्रदर्शन एवं विक्रय करना है।

उल्लेखनीय की जिले में 4500 स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे हैं। इन समूह द्वारा विभिन्न सामग्रियों का निर्माण कर स्थानीय स्तर पर विक्रय किया जा रहा है। मेले में ग्रामीण अंचलों की स्वाद से भरे मसाले, अचार, दालें, आटा, पापड़, एवं अन्य खाद्य उत्पाद विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे। महिलाओं द्वारा साबुन, शैंपू, सर्फ, अगरबत्ती ,जैविक खाद आदि भी उपलब्ध रहेंगे। मेले में महिलाओं द्वारा निर्मित चूडियां, चादरें, शोपीस सहित कई चीजे आकर्षण का केंद्र बनेंगी।

About The Author

Related posts