उज्जैन राजनीति

निर्वाचन में सभी खर्चों की निगरानी हेतु गठित दलों का प्रशिक्षण 25 सितम्बर को

उज्जैन 23 सितम्बर। विधानसभा निर्वाचन-2023 अन्तर्गत जिले की समस्त विधानसभाओं के लिये नाम निर्दिष्ट अभ्यर्थियों के नामांकन की तारीख से निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तारीख तक उपगत या प्राधिकृत किये गये

सभी व्ययों की निगरानी, रख-रखाव, प्रचार अभियान के दौरान गैर-अनुज्ञेय व्ययों पर निगरानी रखने के लिये निगरानी प्रकोष्ठ (सहायक व्यय ऑब्जर्वर, लेखा टीम, वीडियो सर्वेलेंस टीम, वीडियो अवलोकन दल, फ्लाइंग स्वा ( ड टीम, स्टेटिक सर्वेलेंस टीम) दलों का गठन किया गया है।

गठित दलों के प्रभारी अधिकारी एवं सहायक कार्मिकों का प्रशिक्षण शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के ऑडिटोरियम में सोमवार 25 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जायेगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने जिले के समस्त विधानसभाओं में गठित समस्त दलों के प्रभारी अधिकारी एवं सहायक कार्मिक अनिवार्य रूप से नियत समय, तिथि एवं स्थान पर प्रशिक्षण में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

About The Author

Related posts