उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश – ईदगाहों पर शजदे में झुके सिर लोगों ने अमन मांगी दुआएं

कबीर मिशन समाचार/कुशीनगर, उत्तर प्रदेश।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव,

कप्तानगंज ।रामकोला ईद, उल अजहा, बकरीद आज दिन बृहस्पतिवार को अपने परंपरागत तरीके से शांतिपूर्ण व्यवस्था में मस्जिदों में ईदगाह पर ईद उल अजहा बकरीद की नमाज अदा की गई इस दौरान बड़ी संख्या में नमाजियों ने सजदे में सर झुकाया और मुल्क में अमन चैन के लिए दुआएं भी मांगी और एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की बधाइयां दी इसी के साथ 3 दिन का चलने वाला कुर्बानियों में दावत का सिलसिला शुरू हो गया !

सुबह तकरीबन 7:00 बजे रामकोला के मस्जिद में नमाज के बाद नगर के विभिन्न मोहल्लों में स्थित ईदगाह हो में भी नमाज अदा की गई नगर के उर्दहा, मोती पाकड़, धूंआ टिकट बिहुली आदि गांवों में भी मुस्लिम लोगों ने नमाज अदा की उसके बाद एक दूसरे से मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दिया इस दौरान बच्चों की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिले वहीं पर ईदगाह में मेला जैसा नजारा दिखा !

इसके बाद घर आकर लोगों ने अपने अपने परिवार जनों के नाम से बकरों की कुर्बानी दी फिर शुरू हुआ दांवतो का दौड़ जो पूरे दिन सेवईयां और दावते चलता रहा। रामकोला नगर के उर्दहा मोती पाकड़ धुआं टिकट के टाउन एरिया में लोगों ने बकरीद को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहा ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे से मिलकर मुबारकबाद दिया रामकोला नगर क्षेत्र के स्थित धूंआ टिकट और रामकोला मस्जिद के मोहम्मद नूरी साहब, ने बताया कि बकरीद का त्यौहार त्याग और बलिदान का एक प्रतीक माना जाता है।

जो हर साल पिज्जा की दसवीं तारीख को मनाया जाता है इस दिन अल्लाह की राह में बकरों की कुर्बानी दी जाती है।जिसमें मौजूद कप्तानगंज के उप जिलाधिकारी व्यास नारायण उमराव, सीओ खड्डा संदीप बर्मा, रामकोला थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह, एसआई मिथिलेश प्रजापति, शिवा सिंह, अमित कुमार सिंह, हिमांशु, चंदन कुमार, जितेंद्र पाल, राजस्व विभाग के, कानूनगो राकेश लाल श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रजापति, ने भी सभी ईदगाहों का जायजा लिया काफी शांतिपूर्वक बकरीद मनाया गया।

नगर पंचायत रामकोला के चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश चौधरी, वार्ड नंबर 21 मां काली नगर के सभासद मैनुद्दीन, मोती पकड़ के सभासद शहाबुद्दीन अली, आजम खान, जुल्फिकार अली, सिराज, शहजादे, कुर्बान अली, आबिद अली, हदीस, मंगरु, मुमताज, मटरू, शेर मोहम्मद, टीपू सुल्तान, गयासुद्दीन, आमिर इराकी आदि मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।

About The Author

Related posts