दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने सभाकक्ष में 66 आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण के दिए निर्देश। आज जनसुनवाई में ज्यादातर राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, आवास, शिक्षा विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव, प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई सहित अन्य अधिकारीगण उपिस्थत रहे। निवासी ग्राम जौहरिया, पातीराम अहिरवार ने आवेदन दिया कि मेरे खेतों में कुआ पूर्वजों के समय से चला आ रहा है। मेरे परिवार बालों ने जमीन बेच दी है लेकिन सिर्फ मेरा नाम ही बचा हुआ है। मेरी फसल में पानी उसी कुआ से लगता थ।
अब मुझे पानी देने से मना कर दिया है कि तुम्हारा नाम इस कुए में नहीं है। कलेक्टर ने संबधित अधिकारी को निराकरण के लिए निर्देश। निवासी ग्राम डांग करैरा के समस्त ग्रामवासियों ने आवेदन दिया कि दतिया निवासी राहुल गुप्ता एवं अरविंद यादव द्वारा जमीन खरीदी गई है। इसके बगल में शमशान घाट के लिए रास्ता जाता है। राहुल गुप्ता एवं अरविंद यादव के द्वारा रास्ते केा बंद किया जा रहा है। जिसके कारण शमशान घाट
एवं खेतों पर जाने में काफी परेशानी हो रही है। कलेक्टर माकिन ने एसडीएम एवं तहसीलदार को निराकरण के दिए निर्देश।निवासी सेवढ़ा चुंगी दतिया शांति आदिवासी ने आवेदन दिया कि मेरे आवास की दूसरी किस्त 4 साल से नहीं आई है। कलेक्टर श्री माकिन
ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निराकरण के निर्देश दिए। निवासी ग्राम भासडाकला राजन सिंह ने आवेदन दिया कि सहकारी समिति सेकेटरी संजू तिवारी द्वारा मुझे खाद देने से मना कर दिया है। जबकि प्राथमिक सहाकारी समिति द्वारा मुझे खाद देने ने मना कर दिया और मुझसे 5 हजार रूपये मांग रहे है।
कलेक्टर माकिन ने संबधित अधिकारी दतिया को निराकरण के दिए निर्देश।इसी प्रकार कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने अन्य संबधित विभागों के आवेदनों पर भी जनसुनवाई की। जिस पर संबधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें – Happy New Year 2025 Wishes: इन ख़ास संदेशों से दे अपने परिवार वालो एवं दोस्तों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
इन्हें भी जाने – AAI Junior Assistant Recruitment 2025: Best Job एयरपोर्ट अथॉरिटी में जूनियर असिस्टेंट फायर सर्विस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू