कबीर मिशन न्यूज शाजापुर
शाजापुर में आज (13 अगस्त) स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बस स्टैंड पर एक मेडिकल स्टोर क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसके बाद अनियमितता पाए जाने पर इसे सील कर दिया गया। बस स्टेंड स्थित इस हरिओम मेडिकल स्टोर के अंदर ही एक डॉक्टर का चैंबर भी बना हुआ था।
जहां जिला अस्पताल में पदस्थ एक स्टाफ नर्स गर्भवती महिलाओं का इलाज करती थी। दरअसल सोमवार को मुलीखेड़ा गांव के एक ग्रामीण ने उसकी गर्भवती बहू के इलाज के लिए 15 हजार की रिश्वत लेकर सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन करने की शिकायत कलेक्टर सिविल सर्जन और प्रशासन को की थी। ग्रामीण ने इलाज के नाम पर 8 हजार फोन पे एप पर यूपीआई के जरिए किए थे। उसका स्क्रीन शॉट भी शिकायतकर्ता ने साक्ष्य के तौर पर बताया था।
जांच के दोरान पता चला कि इसी मेडिकल स्टोर पर स्थित क्लीनिक पर इलाज के नाम पर ग्रामीण से रुपए लिए गए थे। इसी पर से आज जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुमित यादव और ड्रग इंस्पेक्टर की टीम यहां पहुंची तो पता चला कि मेडिकल स्टोर के अंदर जो डॉक्टर का चेंबर है,वहां पर जिला अस्पताल में पदस्थ एक स्टाफ नर्स महिलाओं का इलाज करती है। हालांकि, जांच के दौरान यहां पर कोई भी नहीं मिला। यही नहीं मेडिकल स्टोर संचालन का लाइसेंस जिस व्यक्ति के नाम पर था वह भी यहां मौजूद नहीं था। इसी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए मेडिकल और उसके अंदर बने डॉक्टर के चैंबर को सील कर दिया गया।