भोपाल मध्यप्रदेश शिक्षा

बड़ी खबर एमपी में इस बार नहीं होगी 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा।

भोपाल – मध्‍यप्रदेश में इस साल 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी, बल्कि स्थानीय आकलन किया जाएगा और स्थानीय स्तर पर प्रश्नपत्र हल कराया जाएगा। सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षाएं अभी हाल में समाप्त हुई हैं। प्रत्येक वर्ष जनवरी तक 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं ली जाती रही हैं, लेकिन लेटलतीफी के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने प्री-बोर्ड परीक्षा नहीं कराने का निर्णय लिया है।

अब लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) प्रश्नपत्र तैयार कराकर स्कूलों को देगा, जिसे विद्यार्थी घर पर हल करेंगे। स्कूल में शिक्षक उत्तर पुस्तिका जांचकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराएंगे। जिन प्रश्नों को विद्यार्थी घर पर हल नहीं कर पाएंगे, उनको स्कूल में शिक्षक हल कराएंगे। इसके लिए स्कूलों में करीब डेढ़ माह तक अतिरिक्त कक्षाएं भी लगाई जाएंगी।

About The Author

Related posts