दतिया मध्यप्रदेश रोजगार

कलेक्टर ने मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माण कार्यो की समीक्षा की निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के दिए निर्देश

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया/न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आज सोमवार को कलेक्टर संदीप माकिन की अध्यक्षता में मनरेगा योजनान्तर्गत गौ-शला निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर संदीप माकिन ने अभी तक किये गए निर्माण कार्यो की जानकारी लेते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा दिए।बैठक में कार्यपालन यंत्री शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा योजनान्तर्गत गौ-शाला संपूर्ण जिले में कुल 136 स्वीकृत की गई है।

जिसमें से 12 कार्य निरस्त किये गए है वर्तमान में दतिया में कुल निर्माण कार्य 60 होने है जिनमें 37 कार्य पूर्ण हो चुके है शेष 28 कार्य प्रगति पर चल रहे हे।इसी क्रम में भाण्ड़ेर तहसील में कुल निर्माण कार्य 33 स्वीकृत है जिनमें से 34 निर्माण कार्य पूर्ण किये गए है शेष 12 निर्माण कार्य प्रगति पर है। बैठक में सेवढ़ा तहसील में हो रहे कुल कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि कुल 31 कार्य स्वीकृत है जिनमें 20 निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है शेष 11 निर्माण कार्य प्रगति पर है,बैठक में बताया गया कि अमृत सरोबार योजना के तहत् कुल कार्य 75 स्वीकृत किये गए है जिनमें 11 निर्माण कार्या पूण्र हो चुके है शेष कार्य प्रगति पर है।

बैठक में कलेक्टर संदीप माकिन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्यो में लापरवाही बरतते है उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में कलेक्टर माकिन ने कहा कि जिले में मनरेगा योजनान्तर्गत गौ-शाला निर्माण में 21 ग्राम पंचायतों के पूर्व सरपंच एवं नये सरपंचों ने कार्य नहीं किये है या कार्य करने में लापरवाही कर रहे उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने अधिकारियों एवं ग्राम सरपंचों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि उक्त सभी कार्य 31 मार्च 2024 के वित्तीय वर्ष समाप्त के पूर्व पूर्ण होने चाहिए ।बैठक में कार्यपालन यंत्री एके शर्मा, ए.के.पाठक सहित सभी इंजीनियर सहायक यंत्री आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts