क्राइम दतिया मध्यप्रदेश रोजगार समाज

जिले में बाल श्रमिक प्रथा समाप्त की जाए बाल श्रमिक रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाए – कलेक्टर

दतिया से तहसील संवाददाता उद्देश्य यादव की रिपोर्ट
दतिया/न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर संदीप माकिन की अध्यक्षता में श्रम विभाग एवं बाल कल्याण सुरक्षा संरक्षण की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्रम विभाग अधिकारी दीक्षा दांगी एवं बाल कल्याण संरक्षण के प्रभारी अधिकारी एवं सदस्यों द्वारा बैठक के उद्देश्य के बारे में अवगत कराया तथा विगत तीन माह की प्रगति के संबंध में जानकारी दी।बैठक में कलेक्टर संदीप माकिन ने उपस्थित अधिकारियों एवं सदस्यों से कहा कि जिले में बाल श्रमिक की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभी भी जिले में कई जगह बाल श्रमिक कार्य कर रहे हे। लेकिन हमें अपने प्रयासों से एक विशेष अभियान चलाकर बाल श्रमिक ढूंढने होंगे।बैठक में जिला बाल कल्याण एवं सुरक्षा समिति के अधिकारी एवं सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अभी तक कई बच्चों को बाल श्रमिक कार्य के बंधन से मुक्त कराकर उनके परिवारों को समझाईश देते हुए उन्हें आर्थिक रूप से मदद् की हैl

बैठक में कलेक्टर माकिन ने कहा कि अभियान के दौरान जिन स्थान पर बाल श्रमिक कार्यरत है उनकी एक सूची तैयार की जाए तथा समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाए जिससे जिले में बाल श्रमिक बंधक प्रथा की समाप्ति हो सकेगी।lबैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचयत दतिया कमलेश भार्गव,श्रम विभाग की अधिकारी दीक्षा दांगी सहित अन्य विभाग के अधिकारी एवं सदस्यगण आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts