मंदसौर

बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया बाप तूलिया तो उसी मंडी में बेटा बना व्यापारी मंडी टैक्स से लगाकर बारदान तक बारदान से लेकर मंडी की लिमिट तक का व्यापार।

कबीर मिशन समाचार।

मंदसौर। मल्हारगढ़ में मंडी एक्ट के नियम के विरुद्ध प्रकाश माली उनका पुत्र कर रहा है कार्य बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया मल्हारगढ़ कृषि उपज मंडी में तूलया का काम कर रहे प्रकाश माली उसी मंडी में व्यापारी का लाइसेंस लेकर अपने बेटे को मंडी में उतारा आपको बता दें कि मंडी एक्ट के हिसाब से तूलैया लाइसेंस लेकर कार्य नहीं कर सकता हैं। कहीं बाप बेटे मिलकर किसानों के साथ धोखा तो नहीं कर रहे खैर यह तो जांच का विषय है। लेकिन सबसे बड़ा प्रश्न यहां पर खड़ा होता है कि मंडी में कार्य कर रहे प्रकाश माली अपने बेटे को उसी मंडी में लाइसेंस दिलवा कर करवा कर मंडी एक्ट की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे। 500 से 600 ग्राम का वरदान लेकर 1 किलो वजन काट कर सीधे किसानों की उपज को चोरी करने का कार्य मल्हारगढ़ मंडी में जोरों पर चालू है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लिमिट से ज्यादा का माल मंडी से खरीदा जा रहा है ऐसे व्यक्तियों की एफडी की जांच भी की जाए। मंडी टैक्स में भी गड़बड़ झाले की आशंका उच्च अधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर पूर्ण रूप से मामले की जांच कराकर ऐसे व्यक्तियों पर तुरंत कार्रवाई करना चाहिए जोकि मंडी एक्ट के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।

About The Author

Related posts