भोपाल

संत रविदास मंदिर की भूमि को क्षति पहुंचाने को लेकर ज्ञापन


मूलचन्द मेधोनिया सहसंपादक कबीर मिशन समाचार पत्र भोपाल मोबाइल 8878054839


भोपाल ।
ग्राम बीनापुर बैरसिया रोड जिला भोपाल ।
संत रविदास महाराज के मंदिर को नुकसान पहुंचाने और मंदिर की जमीन शासन प्रशासन द्वारा हड़प जाने के विरोध में मंगलवार को भोपाल जिला डिप्टी कलेक्टर महोदया निशा बांगरे जी को ज्ञापन सौंपा गया। बिनापुर संत शिरोमणि रविदास मंदिर समिति के उपाध्यक्ष श्री रंजीत अंबेडकर, बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सांसद
श्री माधव सिंह अहिरवार, अनुसूचित जाति संत रविदास कल्याण फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश नंद महर जी, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली जिला शाखा भोपाल के जिला अध्यक्ष श्री महेश जाटव जी, मध्य प्रदेश प्रवक्ता सुमेर सिंह जाटव संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत, संत रविदास कल्याण फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मूलचन्द मेधोनिया और भी कई व्यक्तियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना विरोध जताते हुए ज्ञापन सौंपा, और मांग की है कि शीघ्र ही संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मंदिर की भूमि को सुरक्षित करवाया जाये।

,

प्रेस वार्ता में सुमेर सिंह जाटव एससी,एसटी और ओबीसी से निवेदन किया है कि हमारे महापुरुषों कि किसी भी तरह से मूर्तियों को,
प्रतिमाओं को कोई भी किसी भी वर्ग के व्यक्ति ने अगर नुकसान पहुंचाया तो समाज बर्दाश्त नहीं करेगी फिर चाहे जो भी हो।
शासन और प्रशासन को भी चेताया जाता है कि यदि हमारे कोई भी महापुरुष की मूर्ति कहीं भी क्षत-विक्षत हुई तो इसके जिम्मेदार शासन और प्रशासन की होगी । उग्र आंदोलन किया जाएगा धरना प्रदर्शन किया जाएगा भव्य प्रदर्शन किया जावेगा ।

,

एससी,एसटी और ओबीसी से सुम्मेर सिंह जाटव ने निवेदन किया है कि एकता में अखंडता है, हम हाथों की उंगली ना बने, बल्कि उंगलियों से एक मजबूत मुक्का बनाएं‌ और विरोधियों को सबक सिखाना चाहिए । जिससे हमारे वर्ग के महापुरुषों के स्थलों पर कोई भी छति न पहुंचने की कोशिश करें।

About The Author

Related posts