सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतगढ़ दतिया में भगवान हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हनुमान जन्मोत्सव के सुअवसर पर विद्यालय के प्राचार्य/प्रबंधक (केशव बाल विकास समिति) श्री मनोज जी गुप्ता, श्री विनोद पुरोहित, श्री अरविंद अवस्थी, श्री जगदीश कुशवाहा,
श्रीमती गौरा दुबे आदि के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर हनुमान चालीसा पाठ एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के संगीत आचार्य श्री विनोद जी पुरोहित द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के सुअवसर पर बधाई
गीत की सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की एवं श्री कृष्ण मुरारी साहू जी ने हनुमान जी के जीवन से संबंधित अनेक प्रसंगों का वैज्ञानिक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। श्री अमित शर्मा एवं श्री धीरज पटेरिया के द्वारा हनुमान जी के अनेक प्रसंगों में से अलग-अलग प्रसंग द्वारा हनुमान जी के अत्यधिक बलशाली व पराक्रमी महिमा का वर्णन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी आचार्य दीदी एवं भैया बहनों ने करतल ध्वनि से सभी का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज जी गुप्ता ने सभी को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य श्री जगदीश कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्रा व विद्यालय के समस्त आचार्य-दीदी उपस्थित रहे।