रीवा

यूपी से एमपी लाई जा रही अवैध नशीली कफ सिरप पकड़ाई 800 शीशी अवैध नशीली कफ सिरप के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

कबीर मिशन समाचार। रीवा

प्रमोद कुमार

खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के अंतर्गत जहां पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, उप पुलिस अधीक्षक एसडीओपी नवीन दुबे के मार्गदर्शन में हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव को बड़ी सफलता मिली हनुमना पुलिस की नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी उल्लेखनीय है कि मुखबिर की सूचना मिली जहां एक सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक MP17CB/ 2112 से अवैध नशीली कफ सिरप की खेप मिर्जापुर उत्तर प्रदेश की तरफ से लेकर हनुमना की तरफ आ रहे थी सूचना के आधार पर हनुमना थाना प्रभारी तत्काल टीम गठित कर रेड की कार्यवाही की गई जहां बोलेरो कार क्रमांक MP17CB/ 2112 से 4 तस्कर के कब्जे से 800 शीशी अवैध नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप पकड़ी वही कानूनी प्रक्रिया उपरांत न्यायालय के बाद तस्करों को जेल भेज दिया गया है।

जहां जब्त की गई 800 शीशी नशीली कफ सिरप जिनकी कीमत ₹120000 वही बोलेरो जिसकी कीमत ₹500000 बताई गई है गिरफ्तार आरोपी सरफराज अंसारी पिता समीद मोहम्मद उम्र 30 वर्ष निवासी देवरा थाना शाहपुर, सैफअली पिता मोहम्मद अंसारी उम्र 25 वर्ष निवासी देवरा,अरमान मोहम्मद उम्र 27 वर्ष निवासी देवरा, आरिफ मोहम्मद पिता इस्लाम मोहम्मद उम्र 21 वर्ष निवासी घूरेहटा थाना मऊगंज तस्करों को जेल भेज दिया गया है इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव, पुष्पराज सिंह चौहान, संतोष सिंह चौहान, इंद्रेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक पुष्पराज तिवारी ,आरक्षक नितिन शुक्ला, कन्हैया सिंह, शिव दुबे, दिवाकर सिंह विकास सिंह, आरक्षक ऋतुराज सिंह शुभम दुबे, संजीव यादव, कमलेश यादव, पवन साहनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

About The Author

Related posts