जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर/रामकोला के नगर पंचायत धनौजी खास में एक तेंदुए ने एक महिला पर हमला कर दिया जिसमें महिला जख्मी हो गई। परिजन घायल महिला को इलाज के लिए कसया ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने घंटों कांबिंग की लेकिन तेंदुआ हाथ नहीं आ सका।
स्थानीय रामकोला नगर पंचायत के धनौजी खास निवासी ज्योति देवी पत्नी महेन्द्र उम्र 45 वर्ष गुरुवार सुबह अपने घर से मुख्य सड़क की ओर जाने वाली राह पर टहल रही थी । अचानक तेंदुआ उन पर हमला कर दिया। तेंदुए के पंजे से महिला के गर्दन पर गहरे जख्म बन गये। महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक तेंदुआ गन्ने के खेत में भाग चुका था।
सूचना पर वन विभाग से वन क्षेत्राधिकार जयंत सिंह राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए । पंजे का निशान देखकर तेंदुआ होने की अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस और वन विभाग की टीम ने गन्ने के खेत में सर्च अभियान चला रही है। लेकिन तेंदुआ नहीं मिला। तेंदुए को लेकर गांव के लोग दहशत में हैं सरेह में जाने से लोग डर रहे हैं। सबसे भय ग्रस्त वे लोग हैं जो प्रतिदिन सरेह में पशुओं के लिए चारा काटने जाते हैं। अब लोग इस तेंदुए की दहशत से डर गए हैं कि हमारे पशुओं को चार कहां से आएगा।
जिसमें मौके पर पहुंचे वार्ड के सभासद प्रतिनिधि जनार्दन यादव, पूर्व प्रधान कमलेश यादव ,पूर्व प्रधान मुनेब कुशवाहा, योगेंद्र चौधरी, प्रभु भारती, राजेश भारती, मुकेश कुशवाहा, माखन कुशवाहा, आदि लोग मौजूद रहे।