भिंड राजनीति

मालनपुर। विधायक ने सिंघबारी पहुंचकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, कहा स्थानीय लोगों को कारखानों में रोजगार दिलाने करेंगे आंदोलन

कबीर मिशन समाचार, कुशल जैन मालनपुर

मालनपुर/ बुधवार को गोहद विधायक मेवाराम जाटव ने मालनपुर क्षेत्र के सिंघवारी में पहुंच कर ग्राम वासियों की समस्याएं सुनीl ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी हमारा गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है गांव में पेयजल संकट गहराया हुआ है आज भी सीसी रोड एवं पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है।

गांव के नौजवान लड़कों को क्षेत्र में संचालित उद्योगों में रोजगार नहीं मिल रहा है इस पर विधायक जाटव ने कहा कि आप चिंता ना करें, मैं हर संभव आपके साथ खड़ा हूं गांव के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा प्रदेश में भाजपा की सरकार है और मैं कांग्रेस का विधायक हूं इसलिए विकास कार्य कराने में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं ।

अधिकारी निरंकुश हो चुके हैं और भाजपा सरकार की जी हजूरी करने में लगे हैं लेकिन आप चिंता ना करें मालनपुर उद्योग क्षेत्र में संचालित कारखानों में आपके बच्चों को नौकरी दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा अगर कारखाना प्रबंधन स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं देते हैं तो इस मुद्दे को लेकर में बहुत बड़ा आंदोलन करूंगा आप लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं।

आपकी बदौलत ही में विधायक बना हूं मैं आपके सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहूंगा आपने मुझे सेवक चुना है तो मैं आपकी सेवा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगाl गांव वासियों ने विधायक का मालाएं पहनाकर स्वागत किया और खुलकर चर्चा की सिंघवारी में नगर परिषद द्वारा कराए गए बोर पर जाकर विधायक ने अगरबत्ती लगाकर फूल माला चढ़ाई

और कहा कि ईश्वर ने चाहा तो आप सभी ग्रामीणों की प्यास बुझेगी मौके पर ही विधायक ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामप्रकाश जगनेरिया को फोन लगाकर बोर में जल्द मोटर डालकर चालू कराने को कहा इस अवसर पर उनके साथ संग्राम सिंह तोमर ब्लॉक अध्यक्ष मालनपुर, पप्पू गुर्जर, कृष्णा कुशवाहा नगर अध्यक्ष मालनपुर, मान सिंह जाटव इत्यादि कार्यकर्ता साथ रहे l

सुल्तान सिंह बघेल, उत्तम सिंह पटवारी, उत्तम सिंह बघेल, तेज सिंह बघेल, देवेंद्र पाल, वीरेंद्र सिंह पाल, रामसहाय जाटव, मोहित जाटव, सुनील बघेल , मनोज बघेल, होतम सिसोदिया, प्रताप सिसोदिया, अरविंद शर्मा, सत्येंद्र सिंह, शुघर सिंह, रिंकू बघेल इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे

About The Author

Related posts