मध्यप्रदेश राजगढ़

गौ माता दुर्घटना में हो रही है घायल होकर भूखी प्यासी दर-दर भटक रही है।

राजगढ़ जिला, पचोर
सत्येंद्र जाटव कबीर मिशन

वर्तमान स्थिति में नेता चुनाव में गौ माता के लिए गौशाला का वादा करते हैं खाने पीने की व्यवस्था की बात करते हैं और आम जनता के लिए भी वादे करते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद मुकर जाते हैं आज वर्तमान में अनेकों गौशालाचल रही है लेकिन अधिकांश का गौ माता की संख्या कम मिलेगी कुछ में है तो खाने को नहीं है और इसी प्रकार जहां पर गौशाला नहीं है मैन रोड पर दर-दर भटक रही है गली मोहल्ले में गौ माता भटक रही है कुछ दुर्घटना में अपने पैर गवा देती हैं कुछ मर भी जाती हैं लेकिन कोई देखने वाला नहीं इसी प्रकार पचोर में भी गायों पर दुर्घटनाओं और बीमारी में पैर कटे हुए हैं।

,

जो विकलांग दर-दर भटक रही है जहां चलने फिरने में भी असमर्थ हैं उनके खाने-पीने की समस्या हो रही है शासन प्रशासन नगर प्रशासन विधायक सांसद नगर अध्यक्ष पार्षद नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत विधायक सांसद प्रतिनिधि ध्यान दें नगर प्रशासन ध्यान दें उन गौ माता के लिए गौशाला की व्यवस्था करें पचोर में लगभग 1000 से अधिक गौ माता दर-दर भटक रही है जो चुनाव में अपने घोषणा की थीचुनाव में जो घोषणा करते हैं वही आप पूरा कर दें तो जनता और मानव जाति के लिए कृपा होगी ऐसे नेताओं से आम जनता को कहना चाहिए कि आपकी घोषणा अनुसार कार्य कर दो इतना ही बहुत बड़ी कृपा होगी पचोर से सत्येंद्र जाटव की रिपोर्ट

About The Author

Related posts