श्री मान आज दिनांक 28.12.24 को पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश
अमलकर के मार्गदर्शन में आष्टा अनुभाग के चारों थाने आष्टा , पार्वती, जावर, एवं सिद्धीगंज द्वारा नगर एवं ग्राम रक्षा समिति का सम्मेलन आष्टा थाना परिसर में आयोजित किया गया। सम्मेलन में श्री मान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा आकाश अमलकर,
श्री मान थाना प्रभारी आष्टा रविन्द्र यादव, श्री मान थाना प्रभारी पार्वती, श्री मान थाना प्रभारी जावर एवं श्री मान थाना प्रभारी सिद्दीकगंज एवं नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, नए सदस्य हेतु शामिल होने आए ग्राम एवं नगर के नागरिकगण उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में श्री मान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के द्वारा ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के दायित्व एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया गया एवं सदस्यों से प्राप्त सुझाव पर भी चर्चा की गई।
साथ ही श्री मान अनुभागीय अधिकारी द्वारा अपराध मुक्त समाज , साइबर फ्रॉड, अपराध नियंत्रण के बारे में नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की महत्वता को इंगित करते हुए
अधिक से अधिक लोगों को पुलिस के साथ जुड़ने के लिए कहा गया। सम्मेलन मे आए सदस्यों को केप एवं जैकेट वितरित की गई एवं नए सदस्यों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाए गए।
यह भी पढ़ें – SBI PO Recruitment 2025 Notification Out :Know official website, age limit,how to apply (best tip)