मध्यप्रदेश राजगढ़

राजगढ़ कलेक्टर भ्रष्टाचार के मामले में संज्ञान लें : नागरिकों की मांग

नरसिंहगढ़ नगर पालिका में हुआ बड़ा भ्रष्टाचार मामला उजागर


मूलचन्द मेधोनिया सहसंपादक कबीर मिशन समाचार पत्र भोपाल मोबाइल 8878054839


नरसिंहगढ़। जिला राजगढ़

नगर पालिका नरसिंहगढ़ के जल प्रदाय शाखा के प्रभारी रहते हुए लाखों रुपए की हानि राज्य शासन को पहुंचाई थी नियमों के विरोध घटिया सामग्री खरीदी फर्जी वाउचर बिल तथा अपने चहेते लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए उक्त कर्मचारी पर वर्ष 2009-10 एवं 2011-12 में समीक्षा द्वारा आपत्ति ली गई थी इस आपत्ति का क्रमांक 28 है आपत्ती में रुपए 13 लाख तीन हजार ₹950 अनियमित व्यय दर्ज है।

तब से लेकर आज तक इस नगर पालिका मैं अनेक प्रभारी सीएमओ आते जाते रहे किंतु किसी भी अधिकारी ने राज्य शासन तथा लोग धन की वसूली नहीं की सिर्फ कागजी करवाई कर संबंधित प्रभारी को सूचना पत्र जारी कर उसे दबाते रहे संबंधित कर्मचारी के पास विद्युत से संबंधित तकनीकी डिप्लोमा /आईटीआई/मान्यता प्राप्त संस्था से विद्युत विषय में डिप्लोमा नहीं है इसके बावजूद उसे जल प्रदाय शाखा एवं विद्युत शाखा दोनों का प्रभारी बनाया गया जिसके कारण इन दोनों शाखाओं में आज तक करोड़ों रुपए का अनियमित भुगतान और फर्जी कार्य दर्शाया जाकर राशि का दुरुपयोग किया गया है जिसकी जनहित में जांच किया जाना अति आवश्यक हो गया है उक्त कर्मचारी निकट भविष्य में रिटायर होने जा रहा है यदि अब भी संबंधित जिम्मेदार अधिकारी उस पर ध्यान नहीं देंगे तो करोड़ों के भ्रष्टाचार पर पर्दा पड़ सकता है संबंधित कर्मचारी की इस नरसिंहगढ़ नगर पालिका में विद्युत शाखा प्रभारी की नियुक्ति भी अवैधानिक रूप से की गई है इसकी भी जांच जरूरी है वर्तमान समय नरसिंहगढ़ नगर पालिका में प्रतिमाह वाहनों के रखरखाव तथा डीजल पेट्रोल में प्रतिमाह लाखों रुपए का व्यय बताया जाता है

हर बड़े बिल और भुगतान में विद्युत शाखा प्रभारी को ही प्रमुख जिम्मेदारी दी जाती है लाखों रुपए के स्क्रैप मटेरियल,, कबाड़,,मैं भी भ्रष्टाचार हो सकता है और स्टोर मैं भी भ्रष्टाचार हो सकता है पूरी नगर पालिका भ्रष्टाचार से परिपूर्ण है नियम विरुद्ध और मापदंडों की अवहेलना करते हुए अधिकांश व्यय किए गए हैं।

नरसिंहगढ़ के नागरिकों ने जिम्मेदार अधिकारियों से यह प्रार्थना है की तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए उच्च स्तर पर नरसिंहगढ़ नगर पालिका के कार्यों की निष्पक्ष जांच करवाने का आदेश जनहित को ध्यान में रखते हुए यथा शीघ्र प्रदान करने का कष्ट करें।

नरसिंहगढ़ नगरपालिका के सभी रिकार्डों के दस्तावेजों को सार्वजनिक खुले मंच के माध्यम से पब्लिक के सामने इसकी जांच की जाए तो काफी बड़े भ्रष्टाचार उजागर हो सकते हैं

नरसिंहगढ़ नगर पालिका के द्वारा दिए गए अब तक के समस्त प्रधानमंत्री आवास ओ की मूल स्थान पर भौतिक वाह निष्पक्ष भौतिक सत्यापन किया जाए अपात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया है वहीं दूसरी ओर वास्तविक लोग प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हैं।

About The Author

Related posts