भिंड मध्यप्रदेश

रणवीर जाटव ने उपभोक्ताओं को बांटे विद्युत बिल माफी प्रमाण पत्र मालनपुर में विद्युत विभाग ने आयोजित किया कार्यक्रम 6 करोड़ 90 लाख हुए माफ

कबीर मिशन समाचार। कुशल जैन मालनपुर

मालनपुर/ रविवार को मालनपुर विद्युत विभाग द्वारा कोरोना काल के बिल माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि रणवीर जाटव अध्यक्ष संत रविदास हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम (कैबिनेट मंत्री दर्जा) एवं विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र शर्मा जिला उपाध्यक्ष भाजपा जिला ग्वालियर, संदीप कुमार शाक्य उप महाप्रबंधक विद्युत विभाग मालनपुर,

अमित आशीष जेई विद्युत विभाग मालनपुर, विश्वनाथ सिंह गुर्जर वरिष्ठ भाजपा नेता, सुरेंद्र गौर भाजपा नेता, सामंत सिंह सरपंच, मलखान सिंह राजावत, मनोज, मुले सिंह, धर्मेंद्र सिंह तोमर, सुल्तान जाटव, नीरज तोमर, तिलक सिंह गुर्जर, इत्यादि भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने उपभोक्ताओं को विद्युत बिल माफी प्रमाण पत्र वितरित किए और कहां की कोरोना काल के दौरान आम जनों का काम धंधा बंद हो गया था लोग घरों में बैठे हुए थे कोरोना काल का बिल उपभोक्ता जमा करने में असमर्थ थे तो मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना काल के दौरान का बिल माफ कर दिया है।

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें सरकार हर संभव आपके साथ खड़ी है उन्होंने कहा मैं आपका सेवक हूं दुख सुख में आपके साथ खड़ा हूं मैं आपका नेता नहीं बेटा हूं।

तिलौरी गांव में पानी की समस्या को लेकर भी उन्होंने उद्योग विभाग केएमडी सुरेश शर्मा एवं मालनपुर नगर परिषद के सीएमओ राम प्रकाश जगनेरिया को अवगत कराया उन्होंने जल्द ही पानी की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया l

विद्युत बिल माफी प्रमाण पत्र लेने वालों में रामस्वरूप पुत्र तांती राम, किशन ओझा पुत्र सीताराम ओझा, संत कुमार जैन पुत्र रामनारायण जैन, लाल सिंह पुत्र भीकम सिंह रणजीत पुत्र सुघर सिंह, भरत लाल गौड़ पुत्र भोले राम, चिंटू पुत्र भगवानदास, राकेश गौड़ पुत्र लक्ष्मण गौड़, रागिनी शर्मा पत्नी अंकित, पुष्पा देवी पत्नी सुरेश चंद, मेघराज पुत्र जोधाराम इत्यादि कई उपभोक्ताओं ने माफी प्रमाण पत्र लेकर खुशी जाहिर कीl

उप महाप्रबंधक संदीप कुमार शाक्य ने बताया कि मालनपुर क्षेत्र के उपभोक्ताओं के 6 करोड़ 90 लाख रुपए शासन द्वारा माफ किए गए हैं।

About The Author

Related posts