उज्जैन नीमच मध्यप्रदेश

9 जनवरी से 15 जनवरी 2023 नीमच में होने जा रही श्री रामकथा, समाजसेवी श्री चौपड़ा ने किया सभी भक्तों को आमंत्रित

9 जनवरी से 15 जनवरी 2023 नीमच में होने जा रही श्री रामकथा, समाजसेवी श्री चौपड़ा ने किया सभी भक्तों को आमंत्रित

कबीर मिशन समाचार।

नीमच। श्री रामकथा का आयोजन पूज्य साध्वी ऋतम्भराजी दीदी माँ के मुखारविंद से होने जा रही है जो कि 9 जनवरी 2023 से 15 जनवरी 7 दिवसीय रामकथा स्थानीय दशहरा मैदान में होगी। वात्सल्य सेवा समिति, अग्रवाल ग्रुप, व्यापारी संघ के तत्वावधान में विशाल कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा हैं। जिसका वात्सल्य सेवा समिति के अध्यक्ष व समाजसेवी श्री संतोष जी चौपड़ा ने सभी भक्तों को आमंत्रित किया।
अग्रवाल ग्रुप नीमच, वात्सल्य सेवा समिति नीमच, व्यापारी संघ नीमच द्वारा श्री रामकथा’ दिनांक 9 जनवरी से 15 जनवरी 2023 को होगी।

About The Author

Related posts