कबीर मिशन समाचार।
मंदसौर। मल्हारगढ़ में पैसो के लालची की तानाशाही बिना अनुमति के करवा दिया एयरटेल के टावर का निर्माण पहले ही खुद ने बिना अनुमति के 3 मंजिला इमारत बना रखी है शहर के बीचोबीच रहवासी इलाके में 3 मंजिला इमारत के ऊपर टावर का निर्माण करना व भी अवैध तरीके से हजारों लोगों की जान के साथ खिलवाड़ आपको बता दें कि फरीद पिता लतीफ मंसूरी द्वारा मल्हारगढ़ के बीचो बीच जहां पर पूरा मार्केट लगा रहता है ग्रामीणों से लेकर नगर की जनता की आवाजाही रहती हैं
वहां पर बिना अनुमति के एयरटेल का टावर खड़ा करना यह सीधा तानाशाही कोई इशारा करता है आज मल्हारगढ़ की नगर की जनता ने एसडीएम मुकेश शर्मा से अवैध रूप से हो रहे निर्माण टावर को लेकर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया वहीं दूसरी ओर एसडीएम द्वारा सीएमओ राजेश गुप्ता को कार्रवाई के निर्देश दिए गए आपको बता दें कि फरीद मंसूरी पूर्व में भी इसी टावर को लेकर विवादित स्थिति नगर की जनता व टावर संचालक के द्वारा हुई थी जिस पर तत्कालीन सीएमओ शैलेंद्र अवस्थी द्वारा टावर निर्माण कार्य को अवैध बताकर पूरी तरह रुकवा दिया गया था लेकिन फिर से उसी जगह पर अवैध रूप से एयरटेल कंपनी का टावर लगाने का कार्य चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर नगर की जनता ने उग्र आंदोलन की भी धमकी दी है उच्च अधिकारियों को मामले को गंभीरता से लेकर अवैध रूप से लग रहा है रहवासी इलाके में टावर को हटाना चाहिए जिससे रेडिएशन का खतरा व दुर्घटना होने का खतरा न सताए