रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर
छठ व्रती महिलाओं को छठ घाट पर किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसको ध्यान में रखते हुए विधायक विनय प्रकाश गोंड तथा उप जिला अधिकारी कप्तानगंज रत्निका श्रीवास्तव द्वारा शनिवार को छठ घाट का निरीक्षण किया गया।
एसडीएम ने रामकोला नगर अन्तर्गत स्थित प्राचीन शिव मंदिर केे पास छठ घाट पोखरे का निरीक्षण किया और साफ- सफाई को लेकर नगर पंचायत कर्मी को आवश्यक निर्देेश देते हुए अधूरे कार्य तत्काल पूरा करने की बात कही। इस दौरान विश्वजीत गोविन्द राव, अमित गोविन्द राव, चन्द्ररादित्य, अनूप श्रीवास्तव गोविन्द राव,लक्की श्रीवास्तव, दिलीप वैश्य, मनोहर, अमरजीत गोविंदराव, लल्लन गोविंदराव, गुप्ता, दिनेेेश चन्द, आदि सहित नगर पंचायत रामकोला के सफाई कर्मी और बड़े बाबू हरेराम शर्मा आदि मौजूद रहे।