आगर-मालवा रोजगार

28 मार्च से 01 अप्रैल तक कृषि उपज मंडी आगर रहेगी बंद

28 मार्च से 01 अप्रैल तक कृषि उपज मंडी आगर रहेगी बंद

कबीर मिशन- संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा आगर-मालवा, 26 मार्च/ कृषि उपज मंडी आगर 28 मार्च से 01 अप्रैल तक कुल 05 दिवस बंद रहेगी। इन दिनों में जिले के कृषकों के उपज की नीलामी नहीं होगी। कृषि मंडी सचिव ने बताया कि 28 मार्च, गुरूवार को वार्षिक लेखाबंदी, 29 मार्च, शुक्रवार को गुड फ्राईडे, 30 मार्च, शनिवार को रंग पंचमी, 31 मार्च को रविवार

एवं 01 अप्रैल को वार्षिक लेखाबंदी होने से कृषि उपज मंडी में कृषकों से उपज की नीलामी नहीं की जाएगी। अवकाश के दिनों में एमपी फार्म गेट एप्प के माध्यम से ऑनलाईन सौदा पत्रक की वैकल्पिक व्यवस्था के अन्तर्गत कृषकों से कृषि उपज का क्रय-विक्रय जारी रहेगी। जिले के कृषक अवकाश दिनों में अपनी कृषि उपज का सौदा पत्रक के माध्यम से अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों को विक्रय कर सकते है।

About The Author

Related posts