दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय दतिया में नशा मुक्त भारत नशा मुक्त दतिया कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव तथा नशा मुक्त टीम के सदस्य शैलेंद्र खरे, अर्चना जाटव, जयराम पटवा आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का प्राचार्य डॉ. सोनू राय ने हरित पादप भेंट कर स्वागत किया तथा सभी अन्य सदस्यों का कार्ड देखकर स्वागत किया। प्राचार्य ने मुख्य अतिथि एवं नशा मुक्त टीम के सभी सदस्यों का शब्दों से अभिनंदन और स्वागत किया तथा सभी को संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम में बताया कि नशा नाश का कारण है हमें जागरूक होना है इसी कड़ी में अर्चना जाटव ने नशा मुक्ति गीत के माध्यम से नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया और सभी बच्चों ने ध्यान से सुना।
इसके बाद टीम के वरिष्ठ सदस्य शैलेंद्र खरे ने वर्तमान युवाओं की नशे की ओर बढ़ती प्रवृत्ति पर ध्यान आकर्षित करते हुए नशा मुक्त करने का संदेश दिया। इसके बाद मुख्य अतिथि कमलेश भार्गव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया ने बताया कि 16 दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान दतिया जिले की कई क्षेत्रों में नशा मुक्त भारत नशा मुक्त दतिया अभियान चलाया गया। अपने संबोधन में बताया कि नशा पूरे विश्व की समस्या है और विद्यार्थी विद्यार्थियों और अपने माता-पिता और पड़ोसियों को नशे से मुक्त और जागरूक करने का संदेश दिया कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों को नशा मुक्त शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन राम प्रसाद बैरवा किया इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों में संगीता निरंजन संतोष कुमार नम्रता परमार और विद्यालय की सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।