बृजेंद्र बंसल भिंड /ग्वालियर
मालनपुर/सूर्या कंपनी के कर्मचारियों हेतु व्यक्तित्व विकास विषय पर कार्यशाला आयोजन की गई l जिसके अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज मालनपुर की संचालिका ज्योति बहन ने अपने उद्बोधन में बताया l हमें अपने व्यक्तित्व के विकास हेतु स्वयं की सोच पर विशेष ध्यान देना होगा l सुबह उठते ही हमें सकारात्मक विचार करना है l मैं स्वस्थ आत्मा हूँ, मैं सुरक्षित आत्मा हूँ, मैं निश्चिंत आत्मा हूँ, मैं महान आत्मा हूँ, मैं संपन्न आत्मा हूँ, मैं सफल व्यक्ति हूँ l
जब हम सुबह की शुरुआत अच्छे विचार से करते हैं, तो निश्चित ही हमारे कर्म, व्यवहार, संबंध, संपर्क सभी अच्छे हो जाते हैं l गल्ती से भी हमें अपने मन में गलत विचार नहीं लाना है और हमें अपने आसपास के हर व्यक्ति के लिए भी शुभकामना और शुभकामना रखना है, तभी हम अपने जीवन को खुशहाल जी सकते हैं l परिवार और समाज का संतुलन बना सकते हैं और इसके लिए हमें सुबह – शाम समय निकालकर परमात्मा से अपना संबंध अवश्य बनाना हैl तभी हम शक्ति का अनुभव कर पाते हैं l अन्यथा कमजोरी का अनुभव होता ही रहता है l व्यक्ति, प्रकृति और परमात्मा तीनों से ही हमें सकारात्मक ऊर्जा को लेकर अपने जीवन का विकास करना हैl
कार्यशाला को आयोजित करने वाले संजय सिंह कुशवाह एचआर मैनेजर ने आई हुई सभी कर्मचारी नागरिकों को तनाव से मुक्त रहने के लिए प्रेरित किया और कहा हमें कभी परेशान नहीं होना है l हर कारण का निवारण होता है, हर समस्या का समाधान होता है l कार्यक्रम में बामोर कला से पधारे ब्रह्माकुमार मुकेश भाई ने सभी कार्यकर्ताओं को, कर्मचारियों को परमात्मा का ध्यान कराया l जिससे सभी को मन की शांति की अनुभूति हुईl कार्यक्रम के अंत में कंपनी के एच आर, डी जी एम शेखर ने आए हुए सभी कर्मचारियों और मेहमानों का तहे दिल से धन्यवाद कियाl