राजनीति रीवा समाज

रीवा- MPRDC संभाग रीवा क्रमांक-1 कार्यालय में पदस्थ लिपिक 40000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ाया।

कबीर मिशन समाचार। प्रमोद कुमार रीवा

खबर मध्य प्रदेश के रीवा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ में रीवा जिले में दो बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा वहीं एमपीआरडीसी (MPRDC) रीवा संभाग क्रमांक 1 के लिपिक को ₹40000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया इन दोनों कार्रवाई में शिकायतकर्ता पति पत्नी है।

पति सुरेश पटेल सब इंस्पेक्टर निवासी ग्राम बन्नई पोस्ट जुड़मनिया तहसील नईगढ़ी जिला रीवा की शिकायत पर जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक रीवा चेतराम कौशल को ₹10000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया है

वही पत्नी सुलेखा पटेल की शिकायत पर एमपीआरडीसी में पदस्थ लिपिक विनीत त्रिपाठी को ₹40000 रिश्वत लेते पकड़ा गया आपको बता दें कि फरियादी पति पत्नी पेट्रोल पंप खोलना चाहते थे। जिसके लिए एनओसी लेना था जिसमें रिश्वत मांगी गई थी।

इसकी शिकायतें पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा गोपाल धाकड़ से की गई एसपी ने मामले का सत्यापन कराने के बाद दो टीमें अलग-अलग भेज कर दोनों अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ लिया है।

About The Author

Related posts