मध्यप्रदेश राजगढ़ राजनीति

सारंगपुर। मऊ ग्राम पंचायत में बन रहा संत रविदास आश्रम में सामुदायिक भवन

राजगढ़। सारंगपुर विधानसभा की ग्राम पंचायत मऊ में संत शिरोमणि रविदास आश्रम बना हुआ है। जिसमें ग्राम पंचायत के युवा सरंपच मो. रईस मंसूरी के नेतृत्व में सारंगपुर विधायक कुंवर कोठार द्वारा 9 जुलाई को भूमि पुजन किया गया था। आज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लगभग 80 प्रतिशत पुर्ण होने जा रहा है। आज भवन निर्माण की छत डाली जा रही है। आज ग्राम पंचायत मऊ में रविदास आश्रम में सामुदायिक भवन की छत डालने का कार्य किया जा रहा है सरपंच रईस मंसूरी, बीरम सिंह वर्मा, मुकेश वर्मा, रामप्रसाद वर्मा, रामसिंह वर्मा, मदनलाल मिस्री आदि मौके पर रहें।

वहीं प्रदेश में सरकार द्वारा संत रविदास समरसता यात्रा निकाली जा रही है और मप्र के सागर जिले में संत शिरोमणि रविदास आश्रम का भव्य निर्माण किया जाएगा जिसका शिलान्यास आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी करेंगे।

उन्होंने आज ट्वीट करके लिखा है – यह हमारा सौभाग्य रहा है कि हमें सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज की प्रेरणा देने वाले संत रविदास जी की विरासत को संजोने और संवारने का अवसर मिला है। इसी कड़ी में कल दोपहर बाद मध्य प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान सागर और धाना में उनके स्मारक स्थलों के निर्माण से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा। इसके अलावा राज्य की कई विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सुअवसर मिलेगा।

वहीं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है –


संत रविदास जी सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे” हमारा सौभाग्य है कि कल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सागर के बड़तूमा में ‘संत रविदास मंदिर एवं स्मारक’ का भूमिपूजन करेंगे। ₹100 करोड़ से अधिक की लागत से 12 एकड़ भूमि में आकार लेने वाले इस विशाल स्मारक में संग्रहालय, पुस्तकालय, संगत सभाखंड सहित अनेक संरचनाएं होंगी। मध्यप्रदेश सदैव से भारत की सांस्कृतिक तथा आध्यात्मिक चेतना का केंद्र रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि संत रविदास जी की शिक्षा एवं विचारों के लोकव्यापीकरण में यह प्रकल्प मील का पत्थर साबित होगा।

About The Author

Related posts