मध्यप्रदेश राजगढ़

सारंगपुर | शासकीय बालक उत्क्रष्ट छात्रावास बना भूत बंगला, कोई विशेष ध्यान नहीं।

कबीर मिशन सामाचार। राजकुमार

सारंगपुर -राजगढ़ | खबर सारंगपुर कि है जहां पर अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के छात्र निवास करके पढ़ाई करते है, शासकीय बालक उत्क्रष्ट छात्रावास सारंगपुर जो कि आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है।
उस छात्रावास कि बिल्डिंग बहुत हि पुरानी हो गई है ,जगह जगह से जर्जर है।

एक शिक्षा मंदिर जहाँ पर छात्र रहकर पढ़ाई करके अपने भविष्य का निर्माण करते हैं अब सोंचने वाली बात है कि एक ऐसी बिल्डिंग जिसमें बच्चों को रहने पर डर लगता हो उसमें बच्चों के किस प्रकार के भविष्य का निर्माण होगा ।

कल दिनांक को 29 सितम्बर गुरुवार को भीम-आर्मी सारंगपुर टीम छात्रावास पहुंची तो देखा कि आज से लगभग 6 साल पहले से टपक रही छत को फूडवा रखा है और उसी कि मरम्मत चल रही है। जबकि उन्होंने पूरी हॉस्टल मे घूमकर देखा तो पूरी बिल्डिंग जर्जर हो गई लगभग सबसे पुरानी बिल्डिंग यही है।
भीम आर्मी टीम ने कल ट्वीट करते हुए जानकारी साझा कि और माननीय मुख्य मंत्री व शिक्षा मंत्री जी को टैग करते हुए लिखा कि उक्त बिल्डिंग कि मरम्मत खतरे से खाली नहीं यह बिल्डिंग नई बनाई जाए।
यह पर छात्र आप लॉगो के भरोसे पर अपने घर परिवार से दूर रहते है यदि ऐसे मे उनके साथ कोई घटना होती है तो जिम्मेदार कौन ?

About The Author

Related posts