राजगढ़

डॉ अंबेडकर प्रतिमा के पास रेलिंग के अंदर लग रहा कचरे का ढेर जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान -भीम आर्मी मीडिया सेल

कबीर मिशन सामाचार/राजगढ़,

जिला ब्यूरो,

तलेन -राजगढ़ | तलेन बस स्टेण्ड पर लगी संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा के चारों तरफ कूड़ा कचरा फेंका जा रहा है, जिस पर किसी का ध्यान नहीं।आपको बता दे, कि यह स्टेच्यु तलेन बस स्टेण्ड पर लगी है, और बड़ी बात यह कि संविधान से चलने वाला प्रशासनिक कार्यालय थाना तलेन के सामने ही बाबा साहेब की प्रतिमा लगी हुई है परंतु फिर भी आस पास कचरा प्रतिमा के चारों तरफ बनाई गई धातु कि रेलिंग के अंदर फेंका जा रहा है, ये बाबा साहेब का अपमान है जो कि उस जगह को कचरादान बना दिया। जबकि बाबा साहब इस राष्ट्र के परम पूजनीय है, आदर्श है।

आखिर क्या वजह है जो प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे पाती ना हि सम्बंधित अधिकारी के कानो या आँखों पर कोई जूं रेंगती है।उक्त मामले कि जानकारी भीम आर्मी सारंगपुर के सक्रिय कार्यक्रताओ द्वारा दी गई, जिसमें पूर्व– ज़िला संरक्षक रामेश्वर मालवीय, उपाध्यक्ष मुकेश मालवीय, ज़िला मुख्य प्रभारी राजकुमार आज़ाद, तहसील अध्यक्ष डॉ राजेश वर्मा, ज़िला प्रभारी गोकुल मालवीय, मनोज मालवीय, तलेन अध्यक्ष धर्मेंद्र आज़ाद, एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।

“”बाबा साहब डॉ अंबेडकर हमारे हि नहीं बल्कि पूरे भारत वर्ष के आदर्श व पूजनीय है, उनके लिखें संविधान से हि यह देश सुचारु रूप से संचालित होता है, और यह इस प्रकार उनका अपमान कही न कहीं प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।'””तुरंत उक्त जगह कि सफाई कराई जाए।””

*राजकुमार आज़ाद**पूर्व ज़िला मुख्य प्रभारी भीम आर्मी राजगढ़*

“”नगर पालिका एवं प्रशासन ध्यान दे, संविधान निर्माता का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।””

*डॉ राजेश वर्मा तहसील अध्यक्ष भीम आर्मी सारंगपुर

About The Author

Related posts