शाजापुर- प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बी.के.एस.एन.शासकीय महाविद्यालय,शाजापुर में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के माध्यम से प्रभारी प्राचार्य डॉ.वी.पी.मीणा की अध्यक्षता में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया,
जिसमें राज्यस्तरीय एवं राष्ट्रीयस्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने बाली बालिकाओं का सम्मान किया गया। स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ.बी.एल.मालवीय ने दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनभागीदारी अध्यक्ष श्री विपुल कसेरा पधारे जिन्होंने ड्रेसकोड को अनिवार्य बताते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी होना चाहिये। मुख्य वक्ता के रूप में हिंदी की वरिष्ठ कवयीत्रि संतोष शर्मा ने अपनी कविता के माध्यम से छात्र छात्राओं को दी आगे बढ़ने की प्रेरणा।
इस अवसर पर महक बामनिया को गोल्फ स्वर्ण पदक, प्रगति पटवा को कूड़ो में स्वर्ण पदक, कृतिका बैरागी को खोखो में उत्कृष्ट प्रदर्शन, रेणुका विश्वकर्मा को राज्य स्तरीय कबड्डी प्ररतियोगिता
में उत्कृष्ट प्रदर्शन, वैदिका मालवीय को 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रतिभाशाली बालिकाओं के पालकों का भी स्वागत किया।
इस अवसर पर अखिलभारतीय बलाई समाज एवं कबीर फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह बामनिया सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक गण एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।आभार डॉ. दिनेश निगवाल ने माना, संचालन एनसीसी की छात्रा शगुन शर्मा ने किया।