मध्यप्रदेश शाजापुर

शाजापुर- प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों से चर्चा की।

शाजापुर 16 दिसम्बर 2023 से शुरू हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों से चर्चा की।

शाजापुर जिले में शाजापुर विधायक श्री अरूण भीमावद, विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. विक्रांत पाण्डेय, प्रभारी कलेक्टर श्री संतोष टैगोर, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी, पार्षद श्री प्रेम यादव, श्री शीतल भावसार, श्री आशीष नागर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

,

विधायक श्री भीमावद ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि शाजापुर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियां पूरी हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा के दौरान उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही यात्रा के दौरान जिले के नागरिकों जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्र में विभिन्न उपलब्धियां हासिल की हैं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वसहायता समूहों, शासकीय योजनाओ के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को भी सम्मनित किया जायेगा।

,

इस दौरान प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री टैगोर ने बताया कि कार्ययोजना में प्रचार वाहन कहां से चलेगा एवं कहां रूकेगा, इसका पूरा विवरण दिया गया है। इसके लिए नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं। यात्रा 24 जनवरी तक समाप्त हो जायेगी। यात्रा में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग प्राप्त करेंगे। 16 दिसम्बर को जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय गांधी हाल में दोपहर 3.00 बजे से आयोजित किया गया है।

About The Author

Related posts